- Mahesh Beldar
How to get a job fast? Pro Tips
पढाई खत्म होने के बाद जब हम घर बैठे होते हे या फिर जब हमारे पास कोई job नहीं होती तब सबसे बड़ा सवाल यह होता हे की How to get a job?
मेने भी यह situation को face किया हे और सिखा हे जो आज में आपके साथ साजा कर रहा हु, यह कुछ तरीके हे जिसको अपना कर आप जल्दी job प्राप्त कर सकते हे, मैंने भी इन तरीको को follow किया हे और शायद आप भी follow करोगे तो आपको भी इससे जरुर फायदा होगा.

Local job consultancy-placement services होती हे वहा अपना नाम register करवाइए जिससे जब भी आप के qualification or work experience से समबनधित कोई job vacancy उनके पास आती हे तो वह आपको phone करेंगे.
सभी online job portal पर अपना account बनाइये, वहा अपनी profile को अच्छे से complete करे, सभी जरुरी details को अच्छे से भरे, जिससे employer आपके बारेमे सभी जानकारी प्राप्त कर सके, उसके बाद आपको वहासे भी job के calls और mails आने शुरू हो जायेंगे, जहा तक मेरा experience हे उसके मुताबिक naukri.com one of the best website हे जो आपको job प्राप्त करने में काफी सहायता कर सकती हे.
Daily local news paper check करे उसमे भी job advertisement आती रहती हे, आपको वहा से भी job प्राप्त हो सकती हे.
आपके जान पहचान वाले, friends सभी को job के लिए बोलकर रखे क्योकि कई companies होती हे जो job की online या offline advertisement नहीं करती, वह अपने employee को ही कह देती हे की कोई अच्छा candidate हो तो बताना हमारे यहाँ यह vacancy हे, या फिर आप जानते ही होंगे की company में काम कर रहे कर्मचारी को सबसे पहले पता चलता हे की उसकी company में कौनसी job के लिए vacancy हे तो यदि कोई vacancy होगी और वह आपसे सम्बन्धित होगी तो वह आपको inform जरुर करेंगे.
तो यह तो थी कुछ tips जो आपको जल्दी job प्राप्त करने में सहायता कर सकती हे, यदि आपको यह article helpful लगा हो तो इसे दुसरो को share करे जिससे उनको भी इससे फायदा हो सके और आपको उनसे थोड़ी दुवाये मिले .